नई दिल्लीः पहलवान विनेश फोगाट पर NADA ने बड़ा एक्शन लिया है. नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने विनेश फोगाट को नोटिस जारी किया है. NADA ने नोटिस जारी कर विनेश फोगाट से 14 दिन के अंदर जवाब मांगा है.
NADA ने विनेश को रहने के स्थल की जानकारी देने में विफलता के कारण नोटिस भेजा है. NADA ने अपने नोटिस में विनेश को बताया कि उन्होंने अपने रहने के स्थल की जानकारी नहीं बताने की गलती की है. वह 9 सितंबर को खरखौदा गांव में अपने घर पर डोप जांच के लिए उपलब्ध नहीं थीं.
डोप टेस्ट के लिए तय समय और स्थान पर एथलीट के नहीं मिलने की स्थिति में NADA नोटिस जारी करता है. RTP में पंजीकृत सभी खिलाड़ियों को डोप जांच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी देना जरूरी है.
पहलवान विनेश फोगाट पर NADA का बड़ा एक्शन
— First India News (@1stIndiaNews) September 26, 2024
नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने विनेश फोगाट को जारी किया नोटिस, NADA ने नोटिस जारी कर विनेश फोगाट से...#FirstIndiaNews #VineshPhogat pic.twitter.com/sfReA89ejW