NDA में सीट बंटवारे का नया फॉर्मूला तय, JDU को मिल सकती है 102 सीट !

NDA में सीट बंटवारे का नया फॉर्मूला तय, JDU को मिल सकती है 102 सीट !

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. NDA में सीट बंटवारे का नया फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक NDA में JDU को 102 सीट मिल सकती है. भाजपा को 101 सीट मिल सकती है. 

LJP के खाते में 25 सीट जा सकती है. जीतन राम मांझी की पार्टी को 8 सीट मिल सकती है. RLM को 7 सीट दी जा सकती है.