नई दिल्ली : नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया से बैन हटा दिया है. नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 21 की मौत हो गई है. वहीं नेपाल हिंसा में 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हिंसा के बाद नेपाल सरकार ने फैसला वापस लिया है.
फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब से बैन हटाया गया है. नेपाल में हिंसा के बाद ओली सरकार झुक गई है. नेपाल में सोशल मीडिया पर लगा बैन हट गया है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के बीच गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया.
वहीं हालात बिगड़ने पर राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना को उतारना पड़ा. इस हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 21 की मौत हो गई. जिस पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मृतकों पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में 'कुछ अवांछित तत्वों की घुसपैठ' के कारण हिंसा भड़की. सरकार को सार्वजनिक संपत्ति बचाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.