जयपुरः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अन्य सेवा यानि नॉन स्टेट सिविल सेवा-नॉन एससीएस के अधिकारियों में खुशी की लहर है. सालों से इस अहम प्रमोशन की बाट जोह रहे अन्य सेवा के अधिकारियों को अदालती पचड़ों से निपटने के बाद जल्द प्रक्रिया सिरे चढ़ने और उसे पूरी करने को लेकर उम्मीद बंधी है.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरएएस एसोसिएशन की याचिका खारिज करने व अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन की पुरानी प्रक्रिया जारी रखने के निर्णय के बाद अब डीओपी ने संबंधित अधिकारियों से विभागीय जांच है या नहीं,इसे लेकर जानकारी मांगनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन की प्रक्रिया फिर सिरे चढ़ने की उम्मीद है.
प्रक्रिया सिरे चढ़ने की उम्मीद
SC के फैसले के बाद UPSC ने राज्य सरकार को प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है.
4 रिक्त पदों के लिए UPSC को पहले ही भेजे रखे है 20 नाम
इनमें से 4 रिक्त पदों के लिए हो सकता IAS में चयन
अब कार्मिक विभाग ने जो पूर्व की स्क्रीनिंग कमेटी में नाम भेजे थे उनकी विजिलेंस रिपोर्ट मंगाई है.
क्या हुआ अब तक ?
पिछली सरकार ने अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की.
इसमें 21 जून 2023 को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 20 नाम तय किए थे जिसे सीएम से अनुमोदन बाद यूपीएससी भेज दिया गया था.
तब आरएएस एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका देते हुए इसका विरोध किया जिस पर अन्य सेवा अधिकारियों के पक्ष में निर्णय दिया गया और सरकार को प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए थे.
जिसे आरएएस एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए इस फैसले पर स्टे देने का अनुरोध किया था.
31 जनवरी 2025 को आरएएस एसोसिएशन की याचिका पर स्टे देने से इनकार करते हुए अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन की प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए.
ये हैं संभावित दावेदारों के नाम
सूत्रों अनुसार इन नामों में लेखा सेवा से सुरेश वर्मा और अमिता शर्मा
.परिवहन सेवा से प्रवीण चारण और धर्मेंद्र,
सहकारिता सेवा से भोमाराम, शुधोधन उज्ज्वल,
कृषि सेवा से राजेन्द्र सिंह और राशिद खान
सांख्यिकी सेवा से नरेंद्र कुमार मेघनानी व नितेश शर्मा
PHED से भूपेंद्र सिंह देथा व मुकेश कुमार मीणा,
विधि सेवा से रमजान अली
आईटी व संचार सेवा से योगेंद्र कुमार जैन,
जल संसाधन से अनिल अंबेश
चिकित्सा सेवा से डॉक्टर पूनम प्रसाद,
पीडब्ल्यूडी सेवा से संगीत कुमार
बीमा व प्रावधायी निधि सेवा से नरेश गोयल,
कृषि विपणन से केसर सिंह और कॉलेज शिक्षा से श्यामसुंदर ज्यानी हैं शामिल
जून 2023 में हुई स्क्रूटनी में नाम तय करके भेजे थे राज्य सरकार ने
अब आगे क्या है प्रक्रिया ?
डीओपी इन अधिकारियों की विजिलेंस रिपोर्ट,उनके खिलाफ विभागीय जांच पेंडिंग है या नहीं इसे लेकर रिपोर्ट यूपीएससी भेजेगी.
साथ ही इन अधिकारियों की एसीआर व अन्य जानकारियां भी भेजी जाएंगी .
इसके साथ यूपीएससी चयन समिति की बैठक तय होगी
संबंधित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए पत्र भेजा जाएगा और इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी जिसमें सीएस और अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.
चयन समिति की बैठक और इंटरव्यू के मिनिट्स जारी होने के साथ तय किए गए नामों को जारी किया जाएगा.
और फिर डीओपी उन्हें अपनी सिविल लिस्ट में शामिल करेगा.
आरएएस एसोसिएशन ने अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन की प्रक्रिया का विरोध करते हुए इस बारे में हाईकोर्ट के दिए फैसले को स्टे करने का अनुरोध किया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.