जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने रिकॉर्ड बनाया है. समय पर ट्रेन संचालन व माल लदान का रिकॉर्ड बनाया है. 2024-25 में सितम्बर माह तक 14.37 मिलियन टन माल का लदान किया है.
93.53% यात्री ट्रेनों का संचालन समय पर किया. सितम्बर माह तक 4000 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त किया. पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त किया. माल भाड़े और यात्री आय से रिकॉर्ड तोड़ राजस्व प्राप्त किया.
#Jaipur: उत्तर पश्चिम रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड
— First India News (@1stIndiaNews) October 10, 2024
समय पर ट्रेन संचालन व माल लदान का बनाया रिकॉर्ड, 2024-25 में सितम्बर माह तक 14.37 मिलियन टन माल का किया लदान...#RajasthanWithFirstIndia @NWRailways @RailMinIndia @TonkZiya pic.twitter.com/2NtVqPH48n