समय मिलावट का, अब हां जी के दरबार में ना जी करेगा वो मरेगा, किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान

जयपुरः डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समय मिलावट का है. हां में हां करते जाएंगे तो रिश्ते लंबे चलेंगे. अब हां जी के दरबार में ना जी करेगा वो मरेगा.  मुझे इस बात का दर्द है कि 5 साल तक मैंने विपक्ष की भूमिका निभाई. 

मेरे को पत्रकार वार्ता भी नहीं करने दी थी. मुद्दों का परिणाम नहीं निकलता तो मैं भी मुरझा जाता हूं. युवा, वीरांगनाएं आस लगाए बैठा है उनको न्याय मिलना चाहिए. उस राज में अपमानित किया गया, इस राज में भी अपमान हो रहा है.