IGI एयरपोर्ट हादसे में एक शख्स की मौत, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के लिए बनाई कमेटी

IGI एयरपोर्ट हादसे में एक शख्स की मौत, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के लिए बनाई कमेटी

नई दिल्लीः  दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 एयरपोर्ट की छत गिर गई. हादसे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

वहीं, घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की चपेट में कई गाड़ियां भी आ गईं. टर्मिनल-1 से अस्थाई तौर पर सभी उड़ानें रोकी गई है.

एहतियातन सभी चेक इन काउंटर भी बंद किए गए है.दिल्ली आने-जाने वाली 28 उड़ानें रद्द की गई है. दोपहर 2 बजे तक इंडिगो, स्पाइसजेट की फ्लाइटें रद्द की गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के लिए कमेटी बनाई है. कुछ देर में मौके पर  नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू पहुंचेंगे.