राजस्थान के अस्पतालों के OPD का 1 अप्रेल से बदलेगा समय, ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत दोपहर 2 बजे तक चलेगा OPD

जयपुर: राजस्थान के अस्पतालों के OPD का 1 अप्रैल से समय बदलेगा. मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में सुबह 8 बजे से OPD शुरू हुआ. ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत दोपहर 2 बजे तक OPD चलेगा. अभी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक OPD चलता है.

रविवार और अन्य अवकाश के दिन दो घंटे OPD चलेगा. इस दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक OPD चलेगा. ग्रामीण इलाकों के CHC/PHC के OPD में भी बदलाव होगा.आपको बता दें कि ग्रीष्मकालीन सत्र के चलते एक अप्रेल से OPD का समय बदलेगा.

सभी अस्पतालों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक OPD रहेगी. OPD समय में बदलाव को देखते हुए अस्पतालों में तैयारियां शुरू हुई. SMS अस्पताल में OPD का रजिस्ट्रेशन आधे घंटे पहले शुरू होगा. मरीजों के दबाव को देखते हुए सुबह साढ़े सात बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. IPD में भी ऑपरेशन समेत अन्य सेवाएं 8 बजे से शुरू होंगी.

राजस्थान के अस्पतालों के OPD का 1 अप्रेल से बदलेगा समय:
-मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ OPD
-ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत दोपहर 2 बजे तक चलेगा OPD
-अभी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलता OPD
-रविवार और अन्य अवकाश के दिन दो घंटे चलेगा OPD
-इस दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक चलेगा OPD
-ग्रामीण इलाकों के CHC/PHC के OPD में भी होगा बदलाव

Advertisement