स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, आजादी के 70 साल बाद भूमि के स्वामी को मिलने जा रहा अधिकार 

जयपुर: स्वामित्व योजनान्तर्गत स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.  65 लाख परिवारों को स्वामित्व कार्ड का शुभारंभ किया. स्वामित्व योजनान्तर्गत स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 70 साल बाद भूमि के स्वामी को अधिकार मिलने जा रहा है. उन सभी माता-बहनों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई. 

अप्रैल 2020 में पीएम मोदी ने की इस योजना की शुरुआत:
पीएम मोदी को धन्यवाद जिन्होंने इन परिवारों की सुध ली. पट्टे के बिना लोन भी नहीं मिलता. कई पीढ़िया जिस मकान में रह ली, लेकिन पट्टा नही है. स्वामित्व कार्ड मिलने से लोन के साथ कई सुविधाएं मिलेगी. अप्रैल 2020 में पीएम मोदी ने इस योजना की शुरुआत की. योजना ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति के अधिकार को मजबूत कर रही है. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वामित्व योजना संपत्ति के अधिकार को सुनिश्चित करती है. पहले सर्वे फिर मैप बनता है, उसके बाद ही कमेटी पट्टे की सिफारिश करती है. पट्टे मिलने से स्थानीय सुशासन को और मजबूती मिल रही है. राजस्थान में डेढ़ लाख लोगों को आज स्वामित्व कार्ड मिलेगा. राजस्थान सरकार योजना का सही ढंग से पालन सुनिश्चित करेगी.

40 हजार पट्टे घुमंतु परिवारों को वितरित:
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने की. इसका उद्देश्य गरीब परिवार को भूमि के स्वामित्व का अधिकार प्रदान करना. सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में घुमंतु परिवारों को पट्टे दिये गए. 1 लाख 40 हजार पट्टे घुमंतु परिवारों को वितरित किए गए.

58 लाख लोगों को वितरित होंगे स्वामित्व कार्ड:
स्वामित्व योजनान्तर्गत स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम कृषि प्रबंधन संस्थान सभागार दुर्गापुरा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है. वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुड़े. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का दिल्ली से लाइव प्रसारण हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए. देश भर के करीब 50 हजार गांवों में 58 लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित होंगे. प्रदेश की साढ़े 3हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के करीब 7522 गांवों में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को संपत्ति कार्ड मिलेंगे. प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक कुलदीप धनखड़, संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता,पंचायतीराज विभाग सचिव जोगाराम सहित जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा भी मौजूद है.