राजधानी जयपुर में प्रदूषण में आंशिक कमी दर्ज, 268 AQI के साथ मानसरोवर में रहा सर्वाधिक

जयपुरः राजधानी जयपुर में में प्रदूषण में आंशिक कमी दर्ज हुई है. 268 AQI के साथ मानसरोवर में सर्वाधिक प्रदूषण रहा. सीतापुरा भी 244, मुरलीपुरा 142 AQI , शास्त्री नगर 227, पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र 202 और आदर्श नगर में AQI 139 पर रहा. PM2.5 का अधिकतम स्तर 371, PM10 का अधिकतम स्तर 345 पर रहा. NO2 का अधिकतम स्तर 156 और ओजोन का अधिकतम स्तर 218 तक पहुंचा. 

आज प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण बढ़ा. बारां 265, भीलवाड़ा 273, भिवाड़ी 219, बूंदी 242, चूरू 251,  चित्तौड़गढ़ 265, डूंगरपुर 230, हनुमानगढ़ 252, जयपुर 204, झालावाड़ 267, झुंझुनूं 270, जोधपुर 223, कोटा, 279, पाली 224, प्रतापगढ़ 222, सीकर 203, टोंक 326 और उदयपुर 228 AQI दर्ज हुआ.