अब होगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल और बदलाव, कईं निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होना तय, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान कांग्रेस में नीचले स्तर पर बदलाव के बाद अब बारी है राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल की. दिल्ली रैली के बाद प्रदेश नेतृत्व इस बदलाव के टास्क में जुटेगा. फेरबदल के तहत सामने आ रहा है कि कईं निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होना तय है. ऐसे में फिर नए चेहरों को पीसीसी कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पिछले कईं दिनों से बदलाव  का दौर जारी है. निचले स्तर से लेकर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का काम हो चुका है. वहीं अग्रिम संगठनों और कईं विभागों-प्रकोष्ठों में भी नियुक्तियां हो चुकी है. अब बदलाव के तहत नंबर आएगा टीम डोटासरा यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का. पीसीसी में लंबे से समय से फेरबदल और बदलाव के कयास चल रहे थे. लेकिन नेतृत्व ने पहले नीचे से संगठन में बदलाव का फैसला किया. खैर,अब यह टास्क पूरा होने के बाद अब पीसीसी में फिर से बदलाव की चर्चा तेज हो गई है.

अब होगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल
दिल्ली की रैली के बाद होगी बदलाव की प्रक्रिया शुरु
कईं निष्क्रिय पदाधिकारियों की हो सकती है छुट्टी
सबसे ज्यादा प्रदेश सचिवों को हटाने की अटकलें
उसके बाद आधा दर्जन से ज्यादा महासचिवों की हो सकती है छुट्टी
जिला अध्यक्ष बनने वाले 11 पदाधिकारियों को फ्री किया जाएगा पीसीसी से
नए चेहरों को शामिल किया जाएगा फिर पीसीसी में
अगले साल ही आएगी नई पीसीसी टीम सामने 
दावेदारों ने अभी से पीसीसी पदाधिकारी बनने के लिए लॉबिंग की शुरु

बदलाव से पहले नेतृत्व कईं आधार पर निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची तैयार करेगा. वहीं सचिवों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट ऑलरेडी बताया जा रहा है की पीसीसी चीफ के पास मौजूद है. दरअसल पीसीसी में बदलाव इसलिए भी जरुरी हो गया है कि जो नए जिले संगठन के हिसाब से बने है. उनमें पीसीसी पदाधिकारियों को प्रभारी भी नियुक्त करना है. वहीं जिन नेताओं ने विधानसभा कोऑर्डिनेटर के तौर पर अच्छा काम किया है उन्हें लीडरशिप पीसीसी में पोस्ट देने में प्राथमिकता दे सकती है. साथ ही उन नेताओं को भी पीसीसी में शामिल किया जा सकता है जो हाल में जिला अध्यक्ष हटाए गए है. उन दावेदारों को भी पीसीसी पदाधिकारी बनाया जा सकता है जो जिला अध्यक्ष की दौड़ में थे पर मौका नहीं मिला.

फिलहाल प्रदेश नेतृत्व का पूरा फोकस वोट चोरी को लेकर दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर है. रैली समाप्त होने के बाद पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी नई कार्यकारिणी की सूची तैयार करने की कवायद में जुट जाएंगे. लिस्ट रेडी होने के बाद उसे मंजूरी के लिए हाईकमान को भेजा जाएगा. ऐसे में ज्यादा संभावना यही है कि अगले साल ही डोटासरा की नई टीम सामने आएगी. 

अब होगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में फेरबदल और बदलाव
दिल्ली में रैली के बाद नेतृत्व जुटेगा फेरबदल की कवायद में
कईं निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होना तय
फिर नए चेहरों को मिलेगा पीसीसी में मौका
दावेदारों ने अभी से पीसीसी पदाधिकारी के लिए लॉबिंग शुरु की
अगले साल आएगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई सूची