सुदूर देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी पेलिकन ने अजमेर से बनाई दूरी, सर्वाइव करने के मकसद से आते है यहां

सुदूर देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी पेलिकन ने अजमेर से बनाई दूरी, सर्वाइव करने के मकसद से आते है यहां

अजमेरः हर साल सुदूर देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी पेलिकन ने इस बार अजमेर से दूरी बनाई है. आनासागर और फॉयसागर झील में हर साल सैकड़ों की तादाद में पेलिकन आते है. जबकि इस बार केवल आनासागर में काफी कम तादाद में यूरोपियन पक्षियों की आमद हुई. 

चौंकाने वाली बात यह कि फॉयसागर में इस बार एक भी प्रवासी पक्षी नहीं पहुंचा है. जबकि आनासागर में 48 पेलिकन के अलावा 118 कॉमन कूट और कुछ गल पक्षी आए. अपने क्षेत्रों में बर्फ जमने से सर्वाइव करने के मकसद से प्रवासी पक्षी यहां आते है. 

पर्याप्त मात्रा में भोजन पानी मिलने से पिछली बार यहां 350 से ज्यादा पेलिकन मौजूद थे. बता दें कि हर साल ये पक्षी इधर आते है. अपने क्षेत्रों में बर्फ जमने से मौसम की बदलती करवट के बीच ये आनासागर और फॉयसागर झील में आते है.