फलोदी: फलोदी में ACB ने कार्रवाई करते हुए फलोदी थाने के एक ASI को 25 हजार की रिश्वत के साथ ट्रैप किया है. बिचौलिया सरपंच पति को रंगे गिरफ्तार हाथों किया है.
ASI के नाम पर रिश्वत ले रहा था. किसी मामले को मैनेज करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी. ACB की स्पेशल यूनिट ने ASP ओम प्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई की है.