जैसलमेरः झिझनियाली थाना क्षेत्र के बोगणियाई गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ. पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में 19 वर्षीय जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक चैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसको बाड़मेर रैफर किया गया है. दोनों युवक कंपनी में काम कर घर निंबा लौट रहे थे.
इसी दौरान ये हदासा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. मृतक जसवंत सिंह उडखा बाड़मेर का निवासी बताया जा रहा है. सूचना पर झिझनियाली और सांगड थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शव उठाने से इनकार किया है. ग्रामीण मांगों को लेकर धरने पर बैठे है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर हालात संभालने में जुटे है.