दिल्ली को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, कहा-युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ाने का वर्ष होगा

दिल्ली को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, कहा-युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ाने का वर्ष होगा

नई दिल्ली: दिल्ली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है. स्वाभिमान अपार्टमेंट के लाभार्थियों को चाबी सौंपी. अशोक विहार में 1675 फ्लैट्स का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी. कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित कर रहे है. तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनने की तरफ इस वर्ष और तेजी से बढेंगे. 

2025 विमेन डेवलपमेंट का वर्ष होगा:

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है. 2025 विश्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का वर्ष होगा. युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ाने का वर्ष होगा. 2025 विमेन डेवलपमेंट का वर्ष होगा. पीएम मोदी ने सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी. 

पीएम मोदी ने रखी सावरकर कॉलेज की आधारशिला:

पीएम मोदी ने सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी. कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित कर रहे है. भारत आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना. तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे. 2025 में विकास की और संभावनाएं है. 2025 में हमारी भूमिका सशक्त होगी. ये साल भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2025 में भारत कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचेगा. झुग्गियों की जगह पक्के मकान बनाने का संकल्प लिया है. 2025 में हमारी भूमिका सशक्त होगी. अंतर्राष्ट्रीय छवि और सशक्त होगी.