नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II परियोजना का लोकार्पण किया है.
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजधानी दिल्ली देश की विकास क्रांति की साक्षी है. दिल्ली को विकास का मॉडल बनाना है. दिल्ली-NCR के विकास में जुटे हैं. दुनिया की पहली नजर राजधानी पर है.
यमुना को तेजी से साफ किया जा रहा है. पिछली सरकारों ने दिल्ली को बर्बाद किया. BJP की सरकार दिल्ली को बर्बादी से बाहर लाएगी. गुड गवर्नेंस BJP की पहचान है. ग्रीन दिल्ली-क्लीन दिल्ली के मंत्र को मजबूत करना है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह भी पहली बार है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक साथ भाजपा की सरकारें सत्ता में हैं. यह दर्शाता है कि भाजपा को इस पूरे क्षेत्र से कितना आशीर्वाद मिला है. हालांकि, कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जो अभी भी जनता के आशीर्वाद को पचा नहीं पा रहे हैं.
वे जनता के विश्वास और ज़मीनी हकीकत से पूरी तरह से कट चुके हैं. आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले, दिल्ली और हरियाणा के लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की गई थी, उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया था. यहां तक कहा गया था कि हरियाणा के लोग दिल्ली के पानी में ज़हर मिला रहे हैं. आज दिल्ली और पूरा एनसीआर ऐसी नकारात्मक राजनीति से मुक्त हो गया है.