PM मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, बोले- भारत के ऊपर पूरी दुनिया की नजर, देश के खिलाड़ी गौरव बढ़ा रहे

PM मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, बोले- भारत के ऊपर पूरी दुनिया की नजर, देश के खिलाड़ी गौरव बढ़ा रहे

नई दिल्लीः PM मोदी का"मन की बात" कार्यक्रम आयोजित हुआ. मोदी ने कहा कि बारिश,भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है. आपदा की घड़ी में सेना हरसंभव कोशिश कर रही  है. बाढ़-बारिश से भारी तबाही हुई है. मानवता की मददगारों का धन्यवाद है. 

हर पीड़ित का दर्द,हम सबका दर्द है. पुलवामा में डे-नाइट क्रिकेट मैच हुआ. पुलवामा क्रिकेट मैच बदलते भारत की तस्वीर है. एक भारत,श्रेष्ठ भारत एकता के लिए जरूरी है. भारत के ऊपर पूरी दुनिया की नजर है.  

देश के खिलाड़ी गौरव बढ़ा रहे है. दुनिया आशा की नजरों से हमें देख रही है. खेलों इंडिया में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन हुआ है. UPSC परीक्षा में "परीक्षा सेतु" मदद करेगा.