नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके है. रविवार को उन्होंने पीएम पद की शपथ ली. इसके बाद आज मोदी ने पदभार संभाला और PMO में कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रही है कि PMO सेवा का अधिष्ठान होना चाहिए. PMO पीपुल्स PMO होना चाहिए. ये मोदी का PMO नहीं हो सकता.
और इसलिए मेरे दिल दिमाग में सिवाय 140 करोड़ कोई नहीं. और मेरे लिए 140 करोड़ नागरिक नहीं हैं. मेरे लिए 140 करोड़ परमात्मा का रुप हैं. और जब में सरकार में बैठकर के कोई निर्णय करता हूं तो मैं सोच रहा हूं की मेंने आज 140 करोड़ देशवासियों को इस रुप में मैंने पूजा की है और उनके चरणों में इस योजना रुप में एक पुष्प चढ़ाया है. उस हिसाब से मैं काम करता हूं.
सरकार की बात आती है तो वो अकेला मोदी नहीं होता है उसके जो हजारों दिमाग उसके साथ जुड़े हुए हैं, हजारों भुजाएं उस काम को कर रही हैं इस विराट स्वरूप के कारण सामान्य मानव भी इसकी क्षमताओं से रू-ब-रू होते हैं.