जयपुरः पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है. 12 IPS अधिकारियों समेत 21 पुलिसकर्मियों को DGP डिस्क मिलेगी. IPS प्रफुल्ल कुमार,IPS विकास कुमार,अंशुमन भोमिया, राहुल प्रकाश,अनिल टांक,गौरव यादव को DGP डिस्क मिलेगी.
इसके अलावी तेजस्विनी गौतम, सुधीर जोशी,धर्मेंद्र सिंह,राजेंद्र मीणा,राजेश मीणा और IPS ऋचा तोमर को DGP डिस्क मिलेगी. इनमें से 9 IPS अधिकारी ऐसे जिन्हें दूसरी या तीसरी बार DGP डिस्क मिलेगी.