पुलिस महकमे में तबादले की शुरुआत, 179 पुलिस निरीक्षकों के हुए तबादले

पुलिस महकमे में तबादले की शुरुआत, 179 पुलिस निरीक्षकों के हुए तबादले

जयपुरः पुलिस महकमे में तबादले की शुरुआत हो गई है. 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए है. काफी दिनों से इस सूची का इंतजार था. जिसके बाद आज  179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए है. पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किए गए. वहीं अब अन्य सूची का भी इंतजार है. 

बीकानेर से भी 10 CI दूसरी रेंज में गए. मनोज शर्मा, महेंद्र दत्त शर्मा, विक्रम चौहान, इंद्र कुमार सहित कई तबादले हुए.