प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम, कहा-देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान में तेजी

प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम, कहा-देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान में तेजी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' का आज 112वां एपिसोड आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि देश में आज गर्व के साथ खादी पहनी जा रही है. अगस्त में खादी का कपड़ा खरीदने का अच्छा मौका है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में बाघ हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है. यूपी में बाघ मित्र कार्यक्रम की चर्चा है. 

भारत में दुनिया के 70 फीसदी बाघ:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया के 70 फीसदी बाघ है. कल टाइगर डे बनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान में तेजी है. 2 लाख से ज्यादा मां के नाम पेड़ लगाए गए. भारत को ड्रग्स फ्री बनाना है. सभी पर्वों की देशवासियों को शुभकामनाएं है. 

पूरी दुनिया में पेरिस ओलिंपिक की चर्चा:
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में पेरिस ओलिंपिक का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में पेरिस ओलिंपिक की चर्चा है. देशवासी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं. गणित ओलंपियाड में भारत ने 4 गोल्ड मेडल जीते. दुनिया में तिरंगा लहराने का मौका है. प्रोजेक्ट परी उभरते कलाकारों का बड़ा मंच है. 7 अगस्त नेशनल हैंडलूम दिवस मनाएंगे. हैंडलूम ने लोगों को दिलों में जगह बनाई है. प्रोजेक्ट परी से पब्लिक आर्ट को बढ़ावा मिल रहा है.