नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को बड़ी सौगात देंगे. स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वामित्व संपत्ति कार्डों का ई-वितरण होगा. दोपहर 12:30 बजे स्वामित्व संपत्ति कार्डों के ई-वितरण की अध्यक्षता करेंगे. ग्रामीण सशक्तिकरण और शासन यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, एमपी,यूपी, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, 2 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वितरित होंगे. राज्यों के 50 हजार से अधिक गांवों करीब 65 लाख स्वामित्व कार्ड वितरित होंगे. स्वामित्व योजना के तहत करीब 2.25 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार करना बड़ी उपलब्धि होगी.
एक ही दिन में लगभग 65 लाख संपत्ति कार्ड वितरित करने का रिकॉर्ड बनेगा. जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सांसद और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. जयपुर में राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में कार्यक्रम आयोजित होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सुबह 11:50 बजे कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे.