तेज धुंध के कारण निजी बस पिलर से टकराई, आधा दर्जन यात्री हुए घायल, बस ड्राइवर के लगी गंभीर चोट

तेज धुंध के कारण निजी बस पिलर से टकराई, आधा दर्जन यात्री हुए घायल, बस ड्राइवर के लगी गंभीर चोट

श्रीगंगानगर: आज सुबह श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर के निकट एक निजी बस रेलवे अंडरपास के पिलर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों को बस के आगे के  शीशे से बाहर निकाला गया. 

बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए,ड्राइवर के गंभीर चोट लगी जानकारी के मुताबिक निजी बस जोधपुर से बठिंडा की ओर जा रही थी और किसान आंदोलन के चलते साधुवाली बैरियर बंद होने के कारण रूट बदलकर पतली बैरियर के रास्ते से ले जाया जा रहा था कि तेज धुंध होने के कारण सादुलशहर पहुंचने से पहले गांव बुधरवाली के रेलवे अंडरपास के पिलर के से यह बस टकरा गई. 

इस हादसे के दौरान बस का चालक और परिचालक बाहर जा गिरे वहीं केबिन में मौजूद अन्य चालक के काफी चोटें आई जिसे गंगानगर के लिए रैफर किया गया वहीं दो सवारियों को भी चोटे आई जिनका प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लालगढ़ और सादुलशहर पुलिस पहुंची फिलहाल अन्य सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा जा रहा है