जयपुर: परिवहन विभाग में उड़नदस्तों की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े हुए. आज जयपुर RTO प्रथम के उड़नदस्ते के साथ मारपीट हुई. मुहाना में रिंग रोड के पास कुछ लोगों ने योजना बना कर मारपीट की. गाड़ी को तोड़ कर क़रीब 37 हज़ार कैश भी छीन कर लोग ले गये.
उड़नदस्ते की पॉश मशीन को भी नुकसान पहुंचाया. ऐसे माहौल में विभाग के उड़नदस्ते आख़िर कैसे काम कर पाएंगे ? आपको बता दें कि परिवहन विभाग के उड़नदस्ते पर योजना बना कर हमला हुआ.
मुहाना मंडी से होने वाले ओवरलोड परिवहन पर कार्रवाई नहीं हो इसलिए हमला हुआ. इस पूरी योजना में मुहाना मंडी के एक पदाधिकारी की भूमिका बताई जा रही है. सुबह रिंग रोड के पास एक साथ पहुंचे कई ओवरलोड पिकअप वाहनों के चालकों ने घटना को अंजाम दिया. उड़नदस्ते के साथ मारपीट कर कैश भी लोग लूट कर भाग गए.