VIDEO: राजस्थान के कई जिलों में बारिश से आपदा की स्थिति, विपक्ष राज्य सरकार पर हुआ हमलावर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जहां आपदा की स्थिति बनी हुई है, वहीं अब विपक्ष भी राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार आपदा में प्रबंधन करने में पूरी तरह फेल रही है और अब भ्रमण, भाषण व भ्रमित करने की राजनीति की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद कांग्रेस के दोनों ही वरिष्ठ नेताओं ने सरकार पर तीखे हमले बोले. 

प्रदेश में मानूसन मेहरबान है, लेकिन राजधानी जयपुर सहित कई  जिलों में अतिवृष्टि के कारण हालात खराब हो गए है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिन पहले जयपुर सहित कुछ जिलों का दौरा किया था और प्रशासन को प्रबंधन के सख्त निर्देश दिए थे. इसके बावजूद बुधवार की बारिश से प्रशासन की एक बार फिर पोल खुल गई. राजधानी जयपुर में जगह जगह भराव की स्थिति हो गई और कारें तक तैरने लगी. वहीं अब प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि जनता ने तो प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन यह सर्कस बन गया है. सरकार हीटवेव में भी प्रबंधन करने में नाकाम रही थी और अब भारी बारिश में भी सभी प्रबंधन फेल हो गए. डोटासरा ने मंत्री पद से इस्तीफा दिए गए भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीना को लेकर भी कटाक्ष किया.

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने साधा सरकार पर निशाना
कहा - प्रदेश में आपदा आई हुई है
पहले हीटवेव से लोग मर रहे थे, अब अतिवृष्टि से
सरकार न पहले इंतजाम कर पाई, न अब कर पा रही
प्राकृतिक आपदा के बीच सीएम व मंत्री के बीच लड़ाई चल रही है
भ्रमण, भाषण व भ्रमित करने की राजनीति कर रहे हैं मुख्यमंत्री
सत्ता में बैठे हुए लोग अपनी मस्ती में मस्त है
सरकार के लोग सिर्फ दिल्ली के इशारों का इंतजार कर रहे हैं
किरोड़ी के इस्तीफा प्रकरण पर बोले डोटासरा
कहा - हम सुन रहे हैं कि वे मान गए, सेटलमेंट हो गया
लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं मिलने से फिर नाराज हो गए
मेरी सरकार से अपील है कि एक हेलीकाप्टर उनको भी दे दो
डोटासरा बोले - लोगों ने सरकार बनाई थी, लेकिन यह सर्कस बन गया
मुख्यमंत्री पर्यटक बनकर मोदी की तरह प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार क्या प्रबंधन करेगी वह तो खुद ही आपदा में है. उन्होंने कहा कि न तो कानून व्यवस्था पर कंट्रोल हो रहा है और न ही मंत्रियों पर कोई नियंत्रण है. जूली ने कहा कि यह सरकार एक मंत्री को लेकर प्रबंध नहीं कर पा रही है, ऐसे में जनता को आपदा से कहां से बचाएगी.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान
कहा - राजस्थान की सरकार ही आपदा में है
आपदा राहत मंत्री कर रहे मैं मंत्री नहीं हूं
लेकिन सरकार कह रही है वे मंत्री है
BJP प्रदेश अध्यक्ष कह रहे है कि किरोड़ी मान गए हैं
अगर मान गए हैं तो फिर काम क्यों नहीं कर रहे
आपदा प्रबंधन की मीटिंग तो मुख्यमंत्री ले रहे हैं
मुख्यमंत्री तो हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं
आपदा प्रबंधन मंत्री को खुद प्रबंधन करके घूमना पड़ रहा है
सरकार अपनी आपदा का आपसी प्रबंधन बाद में कर लेना
सरकार बारिश आने के बाद इसके प्रबंधन की मीटिंग कर रही है
सरकार को यह काम मानसून आने के पहले करना चाहिए था

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक जानें जा चुकी हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वो पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है. गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे उचित मॉनिटरिंग एवं राहत बचाव कार्यों के लिए निर्देशन मिल सकें.