भजनलाल सरकार... युवाओं को मिला रोजगार, युवा नीति और स्किल पॉलिसी की सौगात, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ प्रदेश के करीब 7800 नवचयनितों को बधाई संदेश के साथ नियुक्ति पत्र बांटे और ऐलान किया कि हम हर साल प्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियां देने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. कोटा के दशहरा मैदान में हुये रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में युवा नीति और स्किल पॉलिसि समेत प्रदेश को ढेरों दूसरी सौगातें भी मिली. 

राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री ने रोजगार की सौगातों और नयी नीतियों की घोषणाओं के तोहफों का मंच इस बार कोचिंग सिटी कोटा में सजाया. दशहरा मैदान कोटा में हुये प्रदेशस्तरीय रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने मंच से लोक सभा स्पीकर के साथ प्रदेश के लिये सौगातों की झड़ी लगा दी. मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का बटन दबाकर शुभारंभ करने के बाद अभियान की विवरणिका का विमोचन किया और प्रदेश को शिक्षा क्रांति की तरफ ले जाने वाले AI आधारित पठन दक्षता एप,विद्दार्थी उपस्थिति एप,डिजिटल प्रवेशोत्सव एप भी जारी किये गये. मुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान समिट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में ढेरों निवेश और रोजगार के अवसर आ रहे हैं और इन्हे लाने पर युद्वस्तर पर काम हो रहा हैं.इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओमबिरला ने कोटा में नये एयरपोर्ट निर्माण की कार्ययोजना में गति लाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और दावा किया कि 2 माह बाद ही कोटा में नये ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का काम शुरु हो जायेगा--इसके साथ ही लोक सभा स्पीकर ने बदलते दौर में शिक्षा को रोजगारपरक बनाने और खासकर कौशल दक्षता प्रशिक्षण पर बल देने की बात कही.

इससे पहले विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित होने के बाद प्रदेश के हजारों नव-चयनितों के चेहरे भी आज के उत्सव कार्यक्रम में खुशी से चमक उठे,जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के साथ न सिर्फ इन नवचयनितों को बधाई-संदेश के साथ नियुक्ति पत्र सौंपे बल्कि जीवंत संवाद करके इनकी खुशियों में डूबी भावनाओं के भी साझीदार बने.दशहरा मैदान कोटा के विजयश्री रंगमंच पर हुए इस रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में शरीक हो रहे अभ्यर्थी भी सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र और सीएम से संवाद की दोहरी खुशियों को खुलकर जाहिर करते नजर आये.

उत्सव के दौरान ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्दार्थियों को पोशाक-बैग हेतु 300 करोड़ सहायता राशि भी सीधे खातों में हस्तान्तरित की गयी. वहीं प्रदेश की बहुप्रतिक्षित युवा नीति और स्किल पॉलिसी भी मौके से जारी हुई तो साथ ही द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं के लिये भूमि आवंटन के दिशानिर्देश, नयी किरण नशामुक्ति योजना और अटल ज्ञान केंद्र को लेकर भी निर्देशिका जारी की गयी. कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर,कोटा के प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक,भाजपा विधायक संदीप शर्मा,विधायक कल्पना देवी,शहर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा और देहात भाजपा अध्यक्ष प्रेम गोचर भी मंच पर मौजूद रहे.

Advertisement