जयपुरः राजस्थान में सर्दी का सितम लगातार जारी है. दिन प्रतिदिन गिरते पारे के साथ सर्दी का असर तेज होने लगा है. जिसने लोगों में ठिठुरन पैदा कर दी है. सर्द हवाओं के दौर के बीच पारा भी गिरावट में दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में अब लोग बचान के लिए अलाव का सहारा ले रहे है.
सीकर के फतेहपुर में 5वें दिन लगातार न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा. आज भी माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इस सीजन की सर्वाधिक सर्दी का दौर लगातार जारी है. आम जनजीवन पर सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. तेज सर्दी के चलते दिनचर्या प्रभावित हुई है.
फसलों को पाले से हो सकता नुकसानः
डीडवाना में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. क्षेत्र में तापमान 4 डिग्री पर पहुंचा है. कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. छोटी फसलों और पत्तेदार सब्जियों को पाले से नुकसान हो सकता है.
पौधों पर जमी ओस की बूंदेंः
पाली में भी शीतलहर एवं सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए है. तापमान लुढ़क कर 6 डिग्री पर पहुंच गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पौधों पर ओस की बूंदें जमी है. शीत लहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है. अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचाव कर रहे है.