VIDEO: राजस्थान कांग्रेस को जल्द मिलेगा अब नया दफ्तर, जल्द इसके लिए AICC से छपकर आएंगे कूपन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: आखिरकार शिलान्यास के पौने दो साल बाद राजस्थान कांग्रेस के नए दफ्तर का  निर्माण कार्य अब जल्द शुरु होगा. दरअसल फंड की समस्या के चलते नए भवन के निर्माण का काम अटका पड़ा था. लिहाजा पार्टी ने अब अपने स्तर पर ही पैसों का बंदोबस्त करते हुए निर्माण का रास्ता निकाला. पिछले दिनों हुई एक बैठक में हाथों हाथ 13 नेताओं ने तो करीब 8 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा कर दी. जल्द कूपन के जरिए अन्य राशि इकट्ठा की जाएगी. मानसरोवर में बनने वाले मॉर्डन दफ्तर पर करीब 80 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. 

राजस्थान कांग्रेस को अब जल्द नया ठिकाना मिल जाएगा. मानसरोवर में कांग्रेस के नए मुख्यालय का निर्माण कार्य अब जल्द शुरु होने वाला है. गहलोत सरकार में नए दफ्तर के लिए जमीन भी आवंटित हो गई थी. बाद में चुनाव से पहले सितंबर 2023 में राहुल गांधी औऱ खड़गे ने इसका शिलान्यास भी  कर दिया था. लेकिन फंड समस्या के चलते इसका निर्माण कार्य अटक गया. पैसों का बंदोबस्त नहीं होने से शिलान्यास के 20 माह बाद भी निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया. आखिर में प्रदेश नेतृत्व ने अपने नेताओं से आर्थिक राशि जुटाते हुए इसका निर्माण करने का फैसला लिया है. पिछले दिनों जयपुर में एक होटल में फंड जुटाने और निर्माण शुरु करने के मसले पर दिग्गजों ने लंबा मंथन किया.

-राजस्थान कांग्रेस को अब जल्द मिलेगा नया दफ्तर
-मौजूदा साल 2025 में ही होगा निर्माण कार्य शुरु
-फंड के चलते शिलान्यास के 20 माह भी नहीं हो पाया निर्माण शुरु
-अब अपने नेताओं से कूपन के जरिए कांग्रेस जुटाएगी भवन के लिए पैसे
-अब तक करीब 13 नेता कर चुके है 8 करोड़ रुपए देने की  घोषणा
-3 नेताओं ने एक-करोड़ और 10 नेताओं ने 50-50 लाख रुपए देने का किया एलान
-विधायक,सांसद और जिला अध्यक्ष तीनों मिलकर अपने-अपने क्षेत्र से जुटाएंगे 10 लाख रुपए
-पीसीसी पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष औऱ मंडल अध्यक्षों से भी लेंगे सहयोग राशि
-पंचायत औऱ निकाय जनप्रतिनिधियों से भी ली जाएगी राशि
-कूपन के जरिए कांग्रेस नेताओं से लेगी यह पैसे
-4 मंजिला भवन पर खर्च होंगे करीब 80 करोड़ रुपए

नए दफ्तर का निर्माण पूरी तरह से एआईसीसी की मॉनिटरिंग में होगा. वहीं कूपन भी दिल्ली से छपकर आएंगे और पैसे भी सीधे एआईसीसी के खाते में ही जमा होंगे. ऐसे में निर्माण कार्य के लिए फिर पैसा भी एआईसीसी के खाते से ही रिलीज होगा. मानसरोवर में बनने वाला नया दफ्तर तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. भवन में गाड़ियों के लिए अंडर ग्राउंड पार्किंग, कैंटीन और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं भी होंगी. एक छत के नीचे ही तमाम अग्रिम संगठनों,विभागों औऱ प्रकोष्ठों के भी दफ्तर बनाए जाएंगे. दरअसल नए भवन की पार्टी को लंबे समय से इसलिए भी जरुरत थी कि मौजूदा चांदपोल वाले दफ्तर में बैठने तक की व्यवस्था नहीं हो पाती थी. वहीं वाहनों की पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है.

जल्द निर्माण कार्य की फाइनल रुप रेखा को लेकर दिग्गज नेताओं की जल्द एक और बैठक होगी. जिसमें कूपन छपवाने,पैसा इकट्ठा करने और निर्माण कार्य के मुहूर्त की तारीख पर मुहर लगाई जाएगी. ऐसे में कईं दशकों के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं का  नया भवन मिलने का सपना पूरा होगा.