जयपुरः राजस्थान कांग्रेस में निचले स्तर पर संगठन निर्माण का काम होने के बाद अब ऊपरी स्तर पर कवायद शुरु होगी. जिसके तहत पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति और फेरबदल का काम होगा. उसके बाद टीम डोटासरा यानि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी फेरबदल हो सकता है. पीसीसी से कई निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी होने की संभावना है. वहीं फिर कईं नए और मेहनती चेहरों को पीसीसी पदाधिकारी बनाया जा सकता है.
राजस्थान कांग्रेस में संगठन निर्माण दिशा में निचले लेवल पर खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों औऱ फेरबदल का काम लगभग पूरा हो चुका है. लिहाजा अब बारी है संगठन में टॉप लेवल पर खाली पड़े पदों को भरने औऱ बदलाव का. इस दिशा में पहले नए बनाए गए जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे. साथ ही कुछ निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की भी छुट्टी होगी. जिला अध्यक्षों के बाद नंबर आएगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व ने बाकायदा अंदरखाने एक्सरसाइज भी शुरु कर दी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हो सकता है फेरबदल
प्रदेश नेतृत्व ने पीसीसी में बदलाव की कवायद की शुरु
अभी पीसीसी में है टोटल 176 पदाधिकारी
बदलाव के तहत कईं निष्क्रिय पीसीसी पदाधिकारियों की हो सकती है छुट्टी
प्रदेश नेतृत्व के पास निष्क्रिय पदाधिकारियों की है पूरी रिपोर्ट तैयार
निष्क्रिय पदाधिकारियों में अधिकतर है प्रदेश सचिव शामिल
प्रदेश कोषाध्यक्ष की लंबे समय से पोस्ट पड़ी है खाली
बदलाव के तहत फिर नए और मेहनती चेहरों को बनाया जाएगा पीसीसी पदाधिकारी
प्रभारी रंधावा औऱ गोविंद डोटासरा फेरबदल के टास्क को देंगे अंजाम
आपको बता दें कि टीम डोटासरा का गठन दो चरणों में पूरा हुआ था. पीसीसी कार्यकारिणी में अभी 18 प्रदेश उपाध्यक्ष, 45 प्रदेश महासचिव और 111 प्रदेश सचिव है. इसके अलावा एक-एक पोस्ट संगठन महासचिव और कोषाध्यक्ष की है. सीताराम अग्रवाल के बीजेपी में जाने के बाद से ही कोषाध्यक्ष की अहम पोस्ट खाली पड़ी है. वहीं कईं पदाधिकारी पार्टी के निर्देशों पर खरे नहीं उतरते हुए निष्क्रिय मोड़ पर है. कुछ माह पहले बाकायदा तथ्यों सहित निष्क्रिय पदाधिकारियों की रिपोर्ट भी तैयार की गई थी. लेकिन बाद में फेरबदल की कवायद को लोकसभा चुनाव के चलते ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
अब हाईकमान के निर्देश पर संगठन निर्माण की दिशा में इस फेरबदल की कवायद पर फिर काम शुरु हो गया है. हालांकि अभी यह एक्सरसाइज शुरुआती स्टेज पर है. लेकिन नए चेहरों को शामिल करने के लिए नामों की लिस्ट तैयार करने पर काम शुरु हो चुका है. क्योंकि निष्क्रिय पदाधिकारियों की लिस्ट ऑलरेडी पहले से तैयार पड़ी है. अब देखना है कि कब तक यह फेरबदल हो जाएगा और किन पदाधिकारियों की छुट्टी फिर होती है.
राजस्थान कांग्रेस संगठन में निचले स्तर पर संगठन निर्माण पूरा
अब टॉप लेवल पर कांग्रेस संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट
जल्द पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति औऱ फेरबदल का काम होगा
जिला अध्यक्षों के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हो सकता है फेरबदल
कईं निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की संभावना
फिर कईं नए और मेहनती चेहरों को मिलेगा पीसीसी में मौका
पीसीसी में लंबे समय से प्रदेश कोषाध्यक्ष का पद पड़ा है खाली