राजस्थान में थमा बांधों के लबालब होने का सिलसिला, पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी बांध नहीं हो सका लबालब

राजस्थान में थमा बांधों के लबालब होने का सिलसिला, पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी बांध नहीं हो सका लबालब

जयपुर : राजस्थान में बांधों के लबालब होने का सिलसिला थम गया है. मानसून की बारिश थमने के साथ ही बांधों के लबालब होने का सिलसिला थम गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी बांध लबालब नहीं हो सका है.

इस समय राजस्थान में लबालब बांधों की संख्या 444 पहुंच गई है. राजस्थान में अब तक 92 बांध सूखे हैं. प्रदेश में 157 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं.

राजस्थान में बीते 24 घंटे में बारिश का आंकड़ा रहा जीरो:
जल संसाधन विभाग के अनुसार राजस्थान में बीते 24 घंटे में बारिश का आंकड़ा जीरो रहा है. विभाग के किसी भी स्टेशन पर बारिश दर्ज नहीं हुई है. अंतिम चरण की बारिश में 24 घंटे का आंकड़ा जीरो रहा है.