राजस्थान के बांधों में वर्तमान जलस्तर का आंकड़ा जारी, पूर्ण भरे हुए बांधों की संख्या 4 से बढ़कर 24 पर पहुंची

राजस्थान के बांधों में वर्तमान जलस्तर का आंकड़ा जारी, पूर्ण भरे हुए बांधों की संख्या 4 से बढ़कर 24 पर पहुंची

जयपुर: राजस्थान के बांधों में वर्तमान जलस्तर का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. 25 जून तक बांधों में भराव का आंकड़ा जारी हुआ है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 48.64 प्रतिशत पानी आ गया है. 10 दिन के भीतर कुल भराव क्षमता का 5 प्रतिशत पानी आया है.

10 दिन के भीतर 56 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई है. पूर्ण भरे हुए बांधों की संख्या 4 से बढ़कर 24 पर पहुंच गई है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.55 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.29 प्रतिशत पानी आ गया है. 

 

जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 13.72 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 41.71 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 24.83 प्रतिशत पानी, प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है.