राजस्थान को जल्द मिल सकते हैं 4 IAS, अन्य सेवा से IAS में प्रमोशन प्रक्रिया में तेजी, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः नॉन एससीएस यानि अन्य सेवाओं से आईएएस बनने की प्रक्रिया में तेजी आने से अब प्रदेश को जल्द चार और आईएएस मिल सकते हैं. राजस्थान के लिए यूपीएससी की अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन को लेकर चयन समिति की बैठक 23 और 24 जुलाई की बैठक होगी. चयन समिति की बैठक में उन 20 अफसरों के इंटरव्यू होंगे जिन्हें पूर्व आईएएस वीनू गुप्ता की अध्यक्षता वाली स्क्रूटनी कमेटी ने तय किया था. 2022 रिक्ति वर्ष के लिए स्क्रूटनी के बाद तय किए गए बीस अफसरों का चयन समिति इंटरव्यू लेगी. 

23 जुलाई को इन अफसरों के होंगे इंटरव्यू
लेखा सेवा से अमिता शर्मा, जल संसाधन सेवा से  अनिल अंबेश, सहकारिता सेवा से भोमाराम, PHED से भूपेंद्र सिंह देथा,परिवहन सेवा से धर्मेंद्र कुमार,कृषि विपणन से केशर सिंह,सांख्यिकी सेवा से मुकेश मीणा, नरेंद्र कुमार मेघनानी, नरेश कुमार गोयल और नीतीश शर्मा का होगा 23 जुलाई को इंटरव्यू

24 जुलाई को इन अफसरों के होंगे इंटरव्यू
चिकित्सा सेवा से डॉक्टर पूनम प्रसाद,परिवहन सेवा से प्रवीणा चारण,कृषि सेवा से राजेन्द्र सिंह, विधि सेवा से रमजान अली,कृषि सेवा से राशिद ख़ान,पीडब्ल्यूडी सेवा से संगीत कुमार,सहकारिता सेवा से शुधोधन उज्ज्वल,कॉलेज शिक्षा से श्यामसुंदर ज्यानी,लेखा सेवा से सुरेश वर्मा, आईटी व संचार सेवा से योगेंद्र कुमार जैन के 24 जुलाई को सुबह साढ़े दस बजे से होंगे इंटरव्यू.

चयन समिति की इस बैठक के लिए केन्द्र में संयुक्त सचिव स्तर तक के दो आईएएस नामित किए जाएंगे. चयन समिति की इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत भी शामिल होंगे. यह चयन समिति 4 योग्य आईएएस अधिकारियों का नाम चयनित करेगी और फिर इसका नोटिफिकेशन जारी होगा.