जयपुर: राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण व चौड़ाईकरण के लिए 6621 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी जारी की है.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. और राजस्थान की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा. साथ ही, इस प्रकार के निवेश से राज्य में रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे.