राजस्थान में एक बार फिर पटवारी आंदोलन की राह पर ! कल से पटवारी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर करेंगे कार्य बहिष्कार

राजस्थान में एक बार फिर पटवारी आंदोलन की राह पर ! कल से पटवारी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर करेंगे कार्य बहिष्कार

अजमेर: प्रदेश में एक बार फिर पटवारी आंदोलन की राह पर हैं. राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. कल से पटवारी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर कार्य का बहिष्कार करेंगे.

पुष्कर में भी तहसील परिसर के बाहर पटवारी धरना देंगे. 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवार संघ राजस्थान लंबे समय से आंदोलन की राह पर है. पूर्व में सरकार से मिले आश्वासन के बाद राज्य भर के पटवारी काम पर लौटे थे. राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन होगा. पटवारी पुरुषोत्तम वैष्णव, धारा सिंह रावत ने  जानकारी दी है.