जयपुर: राजस्थान में कल से प्री.मानसून की बारिश शुरू होगी. प्री.मानसून बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में प्री.मानसून की बारिश शुरू होगी.
वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव का दौर जारी रहेगा. लेकिन दोपहर बाद मेघगर्जन, अंधड़ व हल्की बारिश होने की संभावना है. 15 जून से प्री.मानसून बारिश में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी. ऐसे में तापमान में और 6 डिग्री तक गिरावट होगी.
मानसून की आमद को तैयार राजस्थान:
राजस्थान मानसून की आमद को तैयार है. दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना है. वहीं बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं भी सक्रिय हैं. ऐसे में मानसून को गति मिलेगी. वर्तमान परिस्थिति मानसून के पूर्वी व मध्य भारत के भागों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल है. संभवतः 20 जून तक प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. राज्य में मानसून की एंट्री का समय 25 जून निर्धारित किया गया है. वर्तमान में मानसून महाराष्ट्र में मुंबई, अहमदनगर, पूर्वोत्तर भारत में सिलीगुड़ी के आसपास अटका हुआ है.
प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रूप:
प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. कहीं तेज गर्मी तो कहीं आंधी-बारिश है. आज उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में तेज गर्मी से हाल बेहाल होगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. वहीं तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने की भी प्रबल संभावना है.