राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने निकाली बंपर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर तक

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एक बार फिर भर्ती निकाली हैं. सहायक अभियंता के 1014 तथा सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर यह भर्तियां निकाली हैं.

जो भी उम्मीदवार इस पदों के योग्य हैं वह सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से 10 सितंबर तक कर सकते है. और सहायक अभियंता के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक कर सकते है.

परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इसकी जानकारी आयोग सचिव ने दी है.