जयपुर : राजस्थान में सर्दी का सितम और रम का टोटा है. आबकारी विभाग रम की राशनिंग कर रहा है. सर्दी और नए साल को देखते हुए रम की भारी डिमांड है. ओल्ड मोंक और मैकडॉवेल रम का टोटा है.
आबकारी विभाग ने माना प्रदेश में रम का टोटा है. 20 पेटी मांगने पर लाइसेंसी को 2 पेटी मिल रही हैं. जयपुर में रम की कमी के चलते लाइसेंसी परेशान हैं. राजधानी में रम की भारी किल्लत के चलते परेशानी बढ़ रही है. गोदाम में रम की गाड़ी आते ही लाइसेंसियों की भीड़ पड़ रही है.
#Jaipur: प्रदेश में सर्दी का सितम और रम का टोटा
— First India News (@1stIndiaNews) December 24, 2024
आबकारी विभाग कर रहा रम की राशनिंग, सर्दी और नए साल को देखते हुए रम की भारी डिमांड, ओल्ड मोंक और मैकडॉवेल रम का...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate #Winter @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/zVxJ5g47bA