जयपुर : महज कुछ दिनों में वर्ष 2025 हमसे विदाई ले लेगा. और वर्ष 2026 का आगमन होगा. वर्ष 2025 राजस्थान के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस वर्ष कई ऐसे हादसे हुए जिन्होंने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया. आग, सड़क दुर्घटनाएं और लापरवाही ने कई लोगों की जिन्दगी छीन ली. तो चलिए एक नज़र डालते हैं उन घटनाओं पर जिन्होंने राजस्थान को न मिटने वाले घाव दिए.
SMS अस्पताल अग्निकांड:
5 अक्टूबर की रात को राजस्थान की राजधानी जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी की इस आग में 8 मरीजों की जान चली गई. इस हादसे में SMS अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई थी.
जैसलमेर बस अग्निकांड:
14 अक्टूबर को राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी यात्री बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में 28 यात्रियों की जान चली गई. और कई लोग घायल हो गए थे.
जयपुर मनोहरपुर बस अग्निकांड:
जयपुर के मनोहरपुर में 28 अक्टूबर को एक और भयानक हादसा हुआ. मजदूरों को लेकर आ रही स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई. जिसके कारण 3 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए थे.
जयपुर हरमाड़ा डंपर हादसा:
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में लोहा मंडी कट पर 3 नवंबर को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जहां नशे में धुत्त एक डंपर चालक काल बनकर आया और जो भी उसके डंपर के सामने आया उसको कुचलते और वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया. जिसने भी यह मंजर देखा वह सिहर गया और रूह कंपा देने वाले इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं 10 से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए थे.