जयपुर : विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 में राजस्थान फिर अव्वल है. डिजिटाइजेशन में राजस्थान देश के बड़े राज्यों में अव्वल है. 4.37 करोड़ से अधिक मतदाता गणना फॉर्म अपलोड किए गए हैं. राजस्थान के 4,300 से अधिक बूथों पर 100% कार्य पूरा हो गया है.
बेहतर कार्य के लिए प्रदेश के करीब 2,500 BLO सम्मानित हो चुके हैं. बालोतरा जिले में 180 और भरतपुर में 121 BLO को सम्मानित किया गया है. 9 दिन शेष रहते 80 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है. गणना फॉर्म के डिजिटाइजेशन में राजस्थान लगातार नंबर एक पर बना हुआ है.
राजस्थान के सबसे ऊंचे बूथ शेरगांव और उतरज में भी 100 % कार्य पूरा हो गया है. जिले में बाड़मेर और विधानसभा क्षेत्र में गुढ़ामालानी पहले स्थान पर है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर 100 प्रतिशत कार्य पूरा करने में बाड़मेर जिला अव्वल है. बाड़मेर में अब तक कुल 434 पोलिंग स्टेशनों पर 100% कार्य पूरा किया जा चुका है. साथ ही बालोतरा के 279 स्टेशनों पर 100% कार्य पूरा हो गया है.
साथ ही चूरू के 213 पोलिंग स्टेशनों पर 100% कार्य पूरा हो गया है. गुढ़ामालानी के 183, बायतु के 144, बाड़ी के 116 बूथों पर 100% कार्य पूरा हो गया है. प्रति BLO औसत में जिलों में भरतपुर और विधानसभा क्षेत्रों में भीनमाल आगे है.