जयपुर: राजस्तान के 6 हॉट क्रिसमस व न्यू ईयर डेस्टिनेशन में जैसलमेर, रणथंभौर, जयपुर, माउंट आबू, सरिस्का और उदयपुर हैं. इन हॉट डेस्टिनेशंस के सभी सितारा, बजट होटल बुक हैं.
इन डेस्टिनेशन की एडवांस बुक कराने वाले पर्यटक फायदे में रहे हैं. अब बुकिंग तलाश रहे पर्यटकों को तीन गुना तक कीमत चुकानी पड़ रही है. 20 दिसंबर से 15 जनवरी तक होटल, रिजॉर्ट में एक भी रूम मुश्किल लेना है.
पर्यटकों के लिए विशेष आयोजनों की श्रृंखला तैयार की गई है. ट्रेवल ट्रेड के चेहरे खिले हुए हैं. अभी तक 5 लाख से ज्यादा बुकिंग हो गई हैं. दिसंबर के अंतिम 10 दिन में 500 करोड़ से ज्यादा राजस्व आने की उम्मीद है.
#Jaipur: प्रदेश के 6 हॉट क्रिसमस व न्यू ईयर डेस्टिनेशन !
— First India News (@1stIndiaNews) December 17, 2024
जैसलमेर, रणथंभौर, जयपुर, माउंट आबू, सरिस्का और उदयपुर, हॉट डेस्टिनेशंस के सभी सितारा...#RajasthanWithFirstIndia #HotChristmasNewYearDestinations @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/XEx9WIsSqU