राजस्थान में सर्दी ने इस बार वक्त से पहले दी दस्तक, अगले 4 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी

राजस्थान में सर्दी ने इस बार वक्त से पहले दी दस्तक, अगले 4 दिन  शीतलहर का अलर्ट जारी

जयपुर : राजस्थान में सर्दी ने इस बार वक्त से पहले 'दस्तक' दे दी है. राजस्थान में अगले 4 दिन  शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. सीकर में चार दिन और टोंक में एक दिन कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

सीकर, फतेहपुर और नागौर शिमला-मसूरी से भी ठंडे हैं. फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह-शाम चल रही सर्द हवाएं, धुंध ने सीकर व आसपास का विजिबिलिटी घटाया है.

दिन में राहत, 32.6 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर रहा सबसे गर्म है. अगले एक हफ्ते मौसम साफ रहेगा, पर रात का तापमान और 2-3 डिग्री गिरेगा.