रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देखा थार शक्ति का विशाल सैन्य अभ्यास, टैंक और ड्रोन से दिखाया गया भविष्य का युद्ध कौशल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देखा थार शक्ति का विशाल सैन्य अभ्यास, टैंक और ड्रोन से दिखाया गया भविष्य का युद्ध कौशल

जैसलमेर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जैसलमेर दौरे का आज दूसरा दिन है. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर स्थित लोंगेवाला में भारतीय सेना का शौर्य दिखा. रेगिस्तान की रेत पर सेना ने अपना दमखम और आधुनिक युद्ध क्षमता का कैशल दिखाया. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थार शक्ति का विशाल सैन्य अभ्यास, रोबोट डॉग, अत्याधुनिक टैंक और ड्रोन से भविष्य का युद्ध कौशल दिखाया गया. रेगिस्तान में भूमि आधारित शक्ति अभ्यास में सैकड़ों जवान शामिल हुए. 

Ator N1200 जैसे उन्नत वाहनों ने रफ्तार और ताकत का संगम  दिखाया. अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर ने वार जोन में एक्शन दिखाया. रक्षा मंत्री ने जवानों के जोश और पराक्रम की सराहना की. लोंगेवाला पोस्ट पर भव्य डेमो दुश्मन को चेतावनी जैसा संदेश हुआ. 

रोबोटिक म्युल भी अभ्यास में शामिल रहा. जिससे युद्ध क्षेत्र में सप्लाई क्षमता बढ़ेगी. रेगिस्तान में तकनीक और ताकत का अनोखा संगम दिखी. रक्षा मंत्री ने जवानों से सीधे बातचीत कर मनोबल बढ़ाया. सैनिकों के साथ सड़क पर चलते हुए आत्मीय बातचीत की. 

भारत माता की जय के जयकारों से लोंगेवाला रणभूमि गूंज उठी. रक्षा मंत्री ने लोंगेवाला युद्ध स्थल पर 'चांदपुरी हॉल' का उद्घाटन किया. हॉल का नाम 1971 के युद्ध नायक मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नाम पर रखा गया.

लोंगेवाला युद्ध स्मारक पर रक्षा मंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जवानों के साथ मिठाई बांटकर देशभक्ति का उत्सव मनाया. पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि  भारत की सरहदें पहले से भी अधिक मजबूत हैं.