Heavy Rain: 100 साल में पहली बार इतनी भारी बारिश, पूरा क्षेत्र जलमग्न, घरों में घुसा पानी

Heavy Rain: 100 साल में पहली बार इतनी भारी बारिश, पूरा क्षेत्र जलमग्न, घरों में घुसा पानी

कोटाः कोटा के रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र पानी-पानी हो गया है. 100 साल में पहली बार इतनी भारी बारिश देखने को मिली है. ऐसे में भारी बारिश के चलते पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. घरों में पानी घुस गया है. यही कारण है कि आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

वहीं अतिवृष्टि का मंजर देखने कुछ ही देर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रामगंजमंडी पहुंचेंगे. अवध एक्सप्रेस से रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे. 

पानी की आवक जारीः 
ताकली बांध के 7 गेट 50 सेमी खोलकर 4333 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश से पानी की आवक बनी हुई है. ताकली एवं अमझार नदी के किनारों से दूर रहने की सिंचाई विभाग की अपील है. पशुधन को भी सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी गई है.