रीट पात्रता परीक्षा 2024; पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 2 बजे तक होगी दूसरी शिफ्ट के लिए एंट्री

रीट पात्रता परीक्षा 2024; पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 2 बजे तक होगी दूसरी शिफ्ट के लिए एंट्री

जयपुर: रीट पात्रता परीक्षा 2024 की पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है. अब दूसरी पारी में लगातार परीक्षार्थी प्रवेश करने लगे हैं. रीट पात्रता परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. पहली शिफ्ट में 4 लाख 61 हजार 321 अभ्यर्थीयों ने परीक्षा दी है. 

जबकि दूसरे शिफ्ट में 5 लाख 41 हजार 599 उम्मीदवार परीक्षा देंगे. 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए राज्य भर में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

बता दें कि राजधानी जयपुर में 233 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम राजेश जाखड़ को बनाया कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. मोबाइल नंबर- 9414674073 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकेगें. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0141-2209910 भी जारी किया गया है.

जिलेवार रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति के आंकड़े आए सामने:
जिलेवार रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति के आंकड़े सामने आए हैं. अजमेर में 87.13, अलवर में 82, बालोतरा में 92.68, बांसवाड़ा में 96.28 प्रतिशत उपस्थिति रही. बारां में 94.59, बाड़मेर में 94.14, ब्यावर में 90.34, भरतपुर 95.78 प्रतिशत उपस्थिति रही. भीलवाड़ा 95.92, बीकानेर 93.38, बूंदी 96.19, चित्तौड़गढ़ 93.30 प्रतिशत उपस्थिति रही. 

चूरू 90.33,  दौसा 93.59, डीडवाना-कुचामन 94.14,डीग 90.39 प्रतिशत उपस्थिति रही. धौलपुर 95.83, डूंगरपुर 96.33,हनुमानगढ़ 91.09, जयपुर 70.88 प्रतिशत उपस्थिति रही. जैसलमेर 93.27,जालोर 90.14,झालावाड़ 95.84, झुंझुनूं 84.91 प्रतिशत उपस्थिति रही. जोधपुर 92.20,करौली 94.20, खैरथल-तिजारा 90.67 प्रतिशत उपस्थिति रही. 

कोटा 88.20,कोटपूतली-बहरोड़ 89.98,नागौर 94.57 प्रतिशत उपस्थिति रही. पाली 91.66,फलौदी 95.77,प्रतापगढ़ 94.65,राजसमंद 84.94 प्रतिशत उपस्थिति रही. सलूम्बर 97.26,सवाई माधोपुर 92.56,सीकर 87.70 प्रतिशत उपस्थिति रही. सिरोही 94.03,श्रीगंगानगर 91.62, टोंक 95.15,उदयपुर में 95.08 प्रतिशत उपस्थिति रही.