जयपुरः रीट परीक्षा 2024 का आयोजन राज्य के सभी जिलों में 27 और 28 फरवरी को होगा. 27 फरवरी को पहले शिफ्ट में लेवल-1 और दूसरे शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा होगी. जबकि 28 फरवरी को केवल लेवल-2 की परीक्षा होगी. रीट परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है.
इनमें से लेवल-1 के लिए 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 के लिए 9 लाख 68 हजार 501 और दोनों स्तरों के लिए 1 लाख 14 हजार 696 परीक्षार्थी पंजीकृत है. 27 फरवरी को पहले शिफ्ट में 4 लाख 61 हजार 321 और दूसरे शिफ्ट में 5 लाख 41 हजार 599 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जबकि 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के लिए राज्य भर में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.
रीट परीक्षा में ये होगा परीक्षा का पैटर्न:
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रत्येक प्रश्न में चार के बजाय पांच विकल्प होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. जिसमें अभ्यर्थियों को लेवल 1 और लेवल 2 दोनों पेपर पूरा करने के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा. प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे, जो कुल 150 अंकों के होंगे.