पंजाब किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें

पंजाब किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में  शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें

नई दिल्ली : पंजाब किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आप शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने किसाने से राजमार्गों को अवरुद्ध न करने और जनता को असुविधा ना पहुंचाने का आग्रह किया.

पिछले दिनों पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह द्वारा याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी. जिसका निपटारा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोकतांत्रिक रूप से अपने अधिकारों की मांग रख सकते हैं.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की मांग को लेकर प्रदर्शन पर किसी भी टिप्पणी से इनकार किया है.