नई दिल्ली: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब दे रहे है. राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले के दोषी आतंकी मारे गए. पहलगाम हमले के तीनों आतंकी ढेर हुए. तीनों आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मौत के घाट उतारा.
ऑपरेशन महादेव पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि इस ऑपरेशन में 3 आतंकी मारे गए. आतंकी सुलेमान पहलगाम हमले में शामिल था. अमित शाह ने कहा कि उसकी ही बंदूक से गोलियां चली थीं. देश की सेना ने उसे पाकिस्तान भागने नहीं दिया. इससे साफ हो गया है कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था. ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया गया. हमले के बाद मैं कश्मीर पहुंच गया था.
अमित शाह ने कहा कि वहां बैठक की थी, मैंने कहा था कि इन आतंकियों को पकड़िए. इन आतंकियों के पास से 3 राइफल बरामद हुई हैं. जिस दिन पहलगाम में हमला हुआ उस दिन वहां से NIA ने खाली कारतूसों को कब्जे में लिया. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया. जब ये आतंकी मारे गए और इनके पास से जो राइफल मिली. चंडीगढ़ में लैब में जांच की गई तो पाया गया कि इन्हीं तीन राइफल का इस्तेमाल किया गया था.