जयपुर: हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान आवासन मंडल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे बड़ी पहल की है. आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने इंदिरा गांधी नगर, जयपुर में पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की.
जयपुर में पौधारोपण अभियान के अवसर पर आवासन आयुक्त ने अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संदेश दिया.डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि “हरियाली तीज प्रकृति और हरियाली से जुड़ा पर्व है, और इस मौके पर पौधारोपण कर हम धरती के प्रति अपने कर्तव्य को निभा सकते हैं.” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल पौधे लें, बल्कि उन्हें नियमित रूप से पानी देकर संरक्षित भी करें.हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत प्रदेशभर के सभी मण्डल कार्यालयों में पौधारोपण किया गया. इसके साथ ही राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 54,000 पौधे निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं. इच्छुक नागरिक अपने नजदीकी खंड कार्यालय से पौधे प्राप्त कर सकते हैं.
जयपुर में सिटी पार्क (मानसरोवर) में भी आमजन के लिए पौधों का वितरण किया जा रहा है. यहाँ पर सुबह से ही नागरिकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो पौधे लेने पहुंचे थे. पौधों में नीम, गुलमोहर, अमलतास, अशोक, शीशम, बोगनवेलिया आदि प्रजातियाँ शामिल हैं, जो जलवायु के अनुकूल हैं और पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.आवासन मंडल के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल हरियाली तीज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे मानसून सीजन में पौधारोपण और वितरण कार्य जारी रहेगा. मंडल का उद्देश्य है कि हर नागरिक अपने घर, मोहल्ले या कॉलोनी में कम से कम एक पौधा लगाए और उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी ले.यह पहल ना केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि शहरों को अधिक हरित, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है.
हरियालो राजस्थान अभियान को सफल बनाने में सभी विभाग जुटे हुए हैं ऐसे में जयपुर शहर में हाउसिंग बोर्ड का यह अभियान बहुत खास रहने वाला है.