रन फॉर विकसित राजस्थान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना

जयपुरः रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम आज आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में CM भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने भी दौड़ लगाई. ऐसे में धावकों में उत्साह दिखा. सीएम भजनलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा सशक्त होगा, तो राजस्थान सशक्त होगा. स्वामी विवेकानंद ने कहा था 21वीं सदी भारत की होगी. PM मोदी ने यह करके दिखा दिया है. रन फॉर विकसित राजस्थान अब हर साल 12 दिसंबर को होगी. 

ओलंपिक तैयारी के लिए टारगेट पोडियम कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. जल्द ही खेल नीति व युवा नीति आएगी. खेलों में राजस्थान का अहम स्थान रहा है. ओलंपिक सहित विभिन्न खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं. सरकार का लक्ष्य है कि खेल सुविधाएं विकसित हों. राइजिंग राजस्थान में खेलों के लिए 15 हजार करोड़ के MOU किये हैं. राजस्थान नेशनल गेम्स की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. 

लगभग 10 हजार से अधिक प्रतिभागी ले रहे भागः
इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा, पुलिस महानिदेशक सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हुए है. एनसीसी, एनएसएस, भारत/हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड, विभिन्न कर्मचारी संघ, विशेष योग्यजन, स्वच्छता सेवक, विभागीय कर्मचारी, एनजीओ और आमजन सहित लगभग 10 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है. कार्यक्रम में  पैरा ओलंपिक-2024 एवं एशियन और पैरा एशियन गेम्स-2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.  

ये रहेगा मार्गः
कार्यक्रम का मार्ग अमर जवान ज्योति से एसएमएस स्टेडियम का चक्कर लगाकर टोंक रोड, रामबाग सर्किल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति रहेगा.