मुंबई: सलमान खान को जान का खतरा है. सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान अलर्ट हो गए हैं. सलमान खान ने दुबई से एक खास बुलेटप्रूफ कार मंगवाई है. इस बुलेटप्रूफ गाड़ी को कंपनी खास डिजाइन करती है.
यह कार आराम से गोलियों और विस्फोट जैसे हमले झेल सकती है. कार को स्टील, एल्यूमिनियम और बहुत ही ज्यादा मजबूत फाइबर जैसे मैटेरियल से तैयार किया जाता है.
गाड़ी में मोटे और मजबूत शीशे लगाए जाते हैं जो गोलियों को अंदर जाने से रोकने में सक्षम होते हैं. इस गाड़ी के टायर पर गोली लगने पर भी फ्लैट टायर कुछ दूरी तक चलने की क्षमता है.
सलमान खान को जान का खतरा !
— First India News (@1stIndiaNews) October 19, 2024
सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान हुए अलर्ट, सलमान खान ने दुबई से मंगवाई एक खास बुलेटप्रूफ का...#FirstIndiaNews #SalmanKhan pic.twitter.com/xcqQZ55j2S